रक्षाबन्धन/Raksha Bandhan




रक्षाबन्धन

भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन 26 अगस्त, रविवार को मनाया जाएगा। हिन्दू पंचांग के अनुसार सावन मास की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस त्योहार पर बहन भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती है और भाई उसकी रक्षा करने का वचन देता है। पिछले बार रक्षाबंधन के दिन चंद्रग्रहण भी लगा था जिसके कारण राखी बांधने का समय 3 घंटे से कम का समय रह गया था। लेकिन इस बार राखी बांधने के लिए काफी समय मिलेगा।

 शुभ मुहूर्त
26 अगस्त की सुबह 5:59 मिनट से शाम 05: 12 मिनट तक मुहूर्त की अवधि : 11 घंटे 26 मिनट रक्षाबंधन में दोपहर का मुहूर्त : 13:39 से 16:12 तक मुहूर्त की अवधि : 02 घंटे 33 मिनट



प्यारी बहना :-
कैसी भी हो एक बहन होनी चाहिये।
बड़ी हो तो माँ-बाप से बचाने वाली.
छोटी हो तो हमारे पीठ पिछे छुपने वाली..॥
बड़ी हो तो चुपचाप हमारे पाँकेट मे पैसे रखने वाली,
छोटी हो तो चुपचाप पैसे निकाल लेने वाली..॥
बड़ी हो तो, गलती पे हमारे कान खींचने वाली,   
छोटी हो तो अपनी गलती पर, साँरी भईया कहने
वाली..
खुद से ज्यादा हमे प्यार करने वाली एक बहन होनी चाहिये..॥

चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार



सावन का माह झरे रिमझिम फुहार,
रक्षा बंधन का लो आया पावन त्यौहार
नये-नए कपड़ों में सजे है भाई बहन,
सब के मनों में देखो उमड़ रहा प्यार!

रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन
माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी
देख इसे छलक उठीं आँखों भर आया मन!




Comments